SSP Raipur Santosh Singh : एसएसपी संतोष सिंह ने पत्नी वंदना सिंह के साथ सिविल लाईन मतदान केंद्र मै किया अपने मताधिकार का प्रयोग

SSP Raipur Santosh Singh

SSP Raipur Santosh Singh: संतोष सिंह ने पत्नी वंदना सिंह के साथ सिविल लाईन मतदान केंद्र मै किया अपने मताधिकार का प्रयोग

रायपुर l SSP Raipur Santosh Singh lरायपुर संतोष सिंह ने पत्नी वंदना सिंह साथ सिविल लाईन के जल संसाधन विभाग स्टेट डाटा सेंटर में बने मतदान केंद्र में मतदान किया और सेल्फी ली l

SSP Raipur Santosh Singh : साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की l उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें

उन्होंने सोशल मीडिया में भी फोटो डाल पोस्ट किया कि मैंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया l आपने? आइए अपना मत देकर लोकतंत्र को मजबूत करें l

रायपुर जिले में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है l जवानों को सुरक्षा के साथ ही वोटर्स की हरसंभव मदद करने का भी निर्देश दिया गया है l एसएसपी सहित सभी राजपत्रित अधिकारी व प्रभारी लगातार बूथों की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं l

Read More

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर