Surguja News: कौन बनेगा करोड़पति’ के नाम पर बिहार के ठगों ने छत्तीसगढ़ में लगाया चूना, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे…
Surguja News: सरगुजा पुलिस ने कौन बनेगा करोड़पति में आठ लाख से अधिक की राशि जीतने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। इनाम की राशि देने के एवरेज में आरोपियों ने पीड़ित से 3 लाख से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र का है,जहां ग्राम सोनतराई आमापारा में रहने वाले पीड़ित झंडेश्वर ने सीतापुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कर बताया था की 14 फरवरी 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन कर कौन बनेगा करोड़पति में 8 लाख 50 हजार रु जीतने का झांसा देकर प्रोसेसिंग फीस इनकम टैक्स जो लेट फीस एवं अन्य चार्ज के नाम पर पीड़ित से अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से कुल 3 लाख 20 हजार की ठगी की गई थी। शिकायत के बाद हरकत में आई सरगुजा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने विशेष टीम का गठन किया साथ ही पुलिस ने ठगी के मामले में उपयोग किए गए।
Surguja News: मोबाइल नंबर सहित खातों की जानकारी प्राप्त कर साइबर सेल की सहायता से संदेहियों के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने शेखपुरा बिहार रवाना हुई। काफी खोजबीन के बाद सरगुजा पुलिस को मामले में सफलता हाथ लगी जहां पुलिस ने शेखपुरा बिहार से ठगी के मामले में शामिल एक नाबालिक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सरगुजा पहुची, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में ही आरोपी ने फोन कर कौन बनेगा करोड़पति में इनाम की राशि जीतने के एवरेज में ठगी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया है। वही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पांच मोबाइल दो एटीएम कार्ड पैन कार्ड रजिस्टर सहित 10हजार रु नगद जप्त कर आगे की जांच में जुट गई है।