सुशील रामदास ने शक्ति अग्रवाल के समर्थन में झोंकी ताकत…

घरघोड़ा में एकता पैनल का व्यापारी जनसम्पर्क

रायगढ़ – आगामी व्यापारी संघ चुनाव में एकता पैनल के प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल के समर्थन में प्रचार जोरों पर है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने बताया कि पैनल के सभी पदाधिकारी और सदस्य पूरी तत्परता के साथ शहरभर में व्यापारी बंधुओं से संपर्क कर रहे हैं।

सुशील रामदास ने जानकारी दी कि चुनाव प्रचार के तहत जुटमिल क्षेत्र, ढीमरापुर क्षेत्र, कृष्णा कॉम्प्लेक्स, लक्ष्मीपुर क्षेत्र, रामनिवास टॉकीज क्षेत्र, गोपी टॉकीज क्षेत्र, लाल टंकी क्षेत्र, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड और संजय कॉम्प्लेक्स क्षेत्र सहित पूरे शहर के व्यापारियों से मुलाकात की गई। उन्होंने कहा कि व्यापारी समुदाय का रुझान एकता पैनल के प्रत्याशी शक्ति अग्रवाल की ओर दिखाई दे रहा है, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि हमें बड़ी जीत मिलेगी।

16 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प

एकता पैनल के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा शनिवार को घरघोड़ा के समस्त व्यापारी बंधुओं के बीच व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान रायगढ़ से छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास, पूर्व मंत्री राजेश अग्रवाल (चेम्बर), मनोज बेरीवाल (टिंबर), दिनेश गर्ग, हरेन्द्र शर्मा उर्फ बब्लू शर्मा, प्रतीक अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

घरघोड़ा इकाई से अध्यक्ष पवन मित्तल, उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव रितेश शर्मा, मातादीन मित्तल, उमेश मित्तल, विजय शिशु सिंहा, शुभम बंसल सहित अन्य पदाधिकारी इस जनसम्पर्क में शामिल हुए। सभी पदाधिकारियों ने मिलकर घरघोड़ा के व्यापारियों से सीधे संवाद किया और उन्हें आगामी 16 अप्रैल को होने वाले चेम्बर चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया।

जनसम्पर्क के दौरान व्यापारियों ने एक स्वर में आश्वासन दिया कि वे मतदान के दिन पहले मतदान करेंगे, फिर दुकानदारी शुरू करेंगे। एकता पैनल ने व्यापारी बंधुओं की इस जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि घरघोड़ा से शत-प्रतिशत मतदान की अपेक्षा है, जिससे व्यापारी एकजुटता का संदेश पूरे जिले में जाए।

जनसम्पर्क के इस अभियान से व्यापारी समुदाय में उत्साह देखा गया और सभी ने इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी का संकल्प लिया। एकता पैनल ने विश्वास जताया कि व्यापारी हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती के लिए सभी मतदाता सजग होकर मतदान करेंगे।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर