T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान के लिए 5 खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इसमें दोनों ओपनर शामिल हैं. इसके अलावा तीन गेंदबाज हैं, जो विरोधी टीमें के होश उड़ाए हुए हैं.
टी20 विश्व कप 2024
टी20 विश्व कप 2024 की चार टीमें तय हो चुकी हैं. 25 जून को अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रनों से मात दी और सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा दिया. ये पहला मौका है जब ये टीम किसी भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. इस सीजन टीम की कमान राशिद खान के हाथों में हैं, जिन्होंने अब तक बढ़िया कप्तानी की है. इस सीजन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमें बाहर हो चुकी हैं, लेकिन अफगान टीम ने जलवा दिखाया है. इस टीम के पास ऐसे 5 खिलाड़ी हैं, जो हीरो बनकर उभरे हैं. इस सीजन इन पांच खिलाड़ियों से विरोध टीमें भी खौफ में हैं.
अफगानिस्तान टीम के 5 मैच विनर खिलाड़ी (T20 World Cup 2024)
- रहमानुल्लाह गुरबाज- इस ओपनर बल्लेबाज ने अब तक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वो टीम को हर मैच में बढ़िया शुरुआत दिलाते हैं. गुरबाज ने अब तक 7 मैचों में 281 रन किए हैं. वो इस सीजन के टॉप रन स्कोरर भी हैं. उनके बल्ले से 18 चौके और 16 छक्के लगा चुके हैं.
- इब्राहिम जादरान- इस ओपनर ने इस सीजन बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 229 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 25 चौके और 4 छक्के निकले. उन्होंने गुरबाज के साथ मिलकर टीम मैच विनिंग पार्टनरिशप दी हैं, जिनके दम पर टीम सेमीफाइनल में पहुंची.
- फजलहक फारूकी- इस खिलाड़ी ने अब तक गेंद से कमाल किया है. वे सीजन के टॉप विकेट टेकर भी हैं. फजलहक ने 7 मैचों में 16 विकेट निकाले हैं. वे एक बार 5 जबकि 2 बार चार विकेट ले चुके हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के खिलाफ बड़े-बड़े बल्लेबाज बेबस दिखे.
- राशिद खान- कप्तान राशिद इस सीजन गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर रहे हैं. इस स्टार ने 7 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जबकि बल्ले से 128 के स्ट्राइक रेट के साथ 49 रन भी बनाए हैं. राशिद ने कप्तानी जो भी डिसीजन लिए हैं वो अब तक कारगर साबित होते आए हैं.
- नवीन उल हक- दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक अफगानिस्तान के लिए 7 मैचों में 13 विकेट लिए. जब-जब कप्तान राशिद खान को विकेट की जरूरत हुई तो नवीन ने वो करके दिखाया. बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 में नवीन मैच विनर साबित हुए, जिन्होंने 4 विकेट लिए और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया.
टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन कैसा रहा?
इस टीम ने ग्रुप स्टेज में 4 में से तीन मैच जीते थे. उसे वेस्टइंडीज ने 104 रनों से ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच हरा दिया था. इसके बाद राशिद की टीम को सुपर 8 के पहले ही मैच में टीम इंडिया ने हराया, लेकिन फिर अगले दोनों मैच यह टीम जीत गई और सेमीफाइनल में जगह पक्की की.
यह भी पढ़ें IND vs BAN, T20 World Cup 2024: ऑलराउंडर ने बांग्लादेशी बॉलर्स को जमकर कूटा, भारत के लिए रचा इतिहास…