Tamnar News: ताबड़तोड़ कार्रवाई : अलग-अलग कार्रवाई में तमनार पुलिस ने 7 आरोपियों से जप्त किया 37.5 लीटर अवैध शराब……

Tamnar News

Tamnar News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब पर विशेष अभियान जारी है ।

Tamnar News: इसी क्रम में कल दिनांक 12.01.2024 को थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में थाना तमनार की टीम द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। तमनार पुलिस ने कुल 7 मामलों में 37.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई कुल शराब की कीमत करीब 7500 रुपए आंकी गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Tamnar News: जानकारी के मुताबिक कल शाम तमनार पुलिस अवैध शराब पर कार्रवाई के लिए मुखबीरों से जानकारी लेकर ग्राम कठरापाली\, कोड़केला,खम्हरिया,गोढी, दर्रीपारा उरबा,मिलूपारा, और तमनार सिदार पारा रवाना हुई । तमनार पुलिस टीम द्वारा ग्राम तमनार सिदार पारा में आरोपी विनोद सिदार के कब्जे से कुल 15 लीटर महुआ शराब और शराब बिक्री रकम ₹100 की जप्ती की गई है । आरोपी विनोद सिदार पिता अमर साय सिदार उम्र 30 साल निवासी सिदार पारा तमनार थाना तमनार जिला रायगढ़ के कृत्य पर थाना तमनार में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है ।

Tamnar News: वहीं पुलिस टीम द्वारा ग्राम कठरापाली (4 लीटर महुआ शराब), कोड़केला (3.5 लीटर महुआ शराब), खम्हरिया(3 लीटर महुआ शराब), गोढी,(4 लीटर महुआ शराब), दर्रीपारा उरबा(4 लीटर महुआ शराब), और मिलूपारा (4 लीटर महुआ शराब) में भी अवैध शराब बेच रहे आरोपियों को पकड़ा गया है । कल शुक्रवार को तमनार पुलिस द्वाराकी गई शराब रेड कार्यवाही में 7 आरोपियों से कुल 37.5 लीटर महुआ शराब कीमत ₹7,500 की जप्ती की गई है । आरोपियों पर थाना तमनार में पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है ।

Tamnar News: टीआई तमनार आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में शराब रेड कार्रवाई में सउनि सुरूतिलाल सिदार, नरसिंह यादव, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, अनुप कुमार कुजुर, महिला प्रधान आरक्षक उषा रानी तिर्की, आरक्षक भीष्म देव सागर, पुरुषोत्तम सिदार व हमराह स्टाफ शामिल थे । पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर व उनके स्टाफ अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है । थाना प्रभारी तमनार व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के होटल, ढाबों में दबिश देकर संचालकों को होटल, ढाबों में अवैध शराब या अन्य अवैधानिक गतिविधियां ना हो इस संबंध में सख्त हिदायत दिया गया है, तमनार पुलिस की आगे भी कार्यवाही जारी रहेगा ।

Visit Our Homepage- सिटीजन छत्तीसगढ़

citizenchhattisgarh.com

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर