Tecno Camon 30 सीरीज : Tecno Camon 30 सीरीज जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने के मिल रही संकेत

Tecno Camon 30 सीरीज पिछले कुछ समय से चर्चा में है. कंपनी इसे MWC 2024 में पेश कर चुकी है. Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G अब भारतीय सर्टिफिकेशन पर नजर आए हैं. यानी सीरीज के जल्द ही भारत में भी लॉन्च होने के संकेत हैं. ग्लोबल मॉडल की बात करें तो Tecno Camon 30 5G में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट है. दोनों स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं भारतीय सर्टिफिकेशन में फोन के बारे में क्या पता चलता है.

बता दें कि Tecno Camon 30 5G और Tecno Camon 30 Premier 5G को BIS पर स्पॉट किया गया है. सर्टिफिकेशन लिस्टिंग इस बात की ओर इशारा करती है कि अब इसकी लॉन्चिंग ज्यादा दूर नहीं है. फिलहाल अभी इनकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है.

image 2024 03 31T165005.639

Tecno Camon 30 5G, Camon 30 Premier 5G के स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले Tecno Camon 30 5G की बात करें तो इसमें 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो फुल HD+ रेजोल्यूशन और स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. यह डाइमेंशन 7020 SoC चिप से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है. यह 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो फास्ट 70W चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कैमरे के मोर्चे पर, इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. जबकि, रियर में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस है.

वहीं दूसरी ओर Tecno Camon 30 Premier 5G में LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो हाई 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है. हुड के तहत इसमें डाइमेंशन 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर है, जिसे 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. Camon 30 5G की तरह इसमें भी 70W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है. इसमें तीन 50 मेगापिक्सल सेंसर हैं.

Tecno के ये दोनों फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14-आधारित HiOS 14 के साथ आएंगे. फिलहाल, कंपनी ने इसकी कीमत की जानकारी साझा नहीं की है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों इससे जुड़े अन्य जानकारियां सामने आ सकती हैं.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर