सदन में गोधन न्याय योजना की गूंज : पैरा ढुलाई और गोबर खरीदी का मुद्दा सदन में गूंजा,अजय चंद्राकर और लता उसेंडी ने किया प्रश्न

रायपुर. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पैरादन और पैरा के परिवहन का मामला सदन में प्रश्नकाल के दौरान उठाया. उन्होंने पूछा कि गोधन न्याय योजना के तहत पैरा परिवहन किया जा सकता है क्या? जिस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गोधन न्याय योजना से अनुदान दिया जाता है. इसके लिए 14वें-15वें वित्त से भी पैरा परिवहन के लिए राशि दी जाती है.

Befunky design 2024 02 26t123148. 657 1

RAIPUR NEWS: अजय चंद्राकर ने आगे प्रश्न किया कि पैरा ढुलाई के लिए सेस से भी राशि दी गई है. इसकी जांच करवाएंगे क्या? जिस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री इसमें भ्रष्टाचार की बात कह रहे हैं. इसलिए इस मामले की वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराएंगे.

RAIPUR NEWS: अजय चंद्राकर ने आगे कहा कि 53 करोड़ रुपये कागज में खर्च हुए हैं. जबकि पैरादान हुआ ही नहीं है. विधानसभा की समिति से इस मामले की जांच होनी चाहिए. जिस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा की प्रश्न संदर्भ समिति से जांच कराने की घोषणा की.

चारा कम खाए तो गोबर ज्यादा कैसे दिए ?- स्पीकर

RAIPUR NEWS:वहीं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी ने गोबर खरीदी के भुगतान में गड़बड़ी का मामला सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि जिसके पास मवेशी कम हैं उन्हें ज्यादा भुगतान किया गया है. तो कहीं गोबर कम खरीदा गया और भुगतान ज्यादा किया गया है. गड़बड़ी हुई है. जांच कराएंगे क्या? इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जारी की गई राशि की जानकारी दी. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने आसंदी से कहा कि चारा कम खाए हैं, गोबर ज्यादा कैसे दिए? किस नस्ल की गाय और भैंस है इसकी जांच करानी होगी. इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रश्न संदर्भ समिति इसकी भी जांच करेगी. जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने सहमति दे दी.

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर