ज्वाला महिला स्व-सहायता समूह ग्राम गोपालपुर कोरिया दादर द्वारा सरस मेला में लगाया गया स्टाल बना आकर्षक का केंद्र

निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है।

रायगढ़। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में पहली बार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बिहान कार्यक्रम अंतर्गत क्षेत्रीय सरस मेला- 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिहान की महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। सरस मेला में रायगढ़ समेत छ.ग. के सभी 33 जिलों से बिहान की महिला स्व-सहायता समूह की दीदियां एवं अन्य राज्यों जैसे-झारखण्ड, बिहार, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, असम, महाराष्ट्र की स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया है। सरस मेला में 224 से अधिक स्टॉल लगाये है, जिनमें 268 से अधिक महिला स्व-सहायता समूह की दीदियों ने भाग लिया है। ज्वाला महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष सरिता टंडन ने बताया की संबलपुरी सीएलएफ़ ऋतु बंजारे के मार्गदर्शन में कृषि मित्र खीर कुमारी सिदार, कविता लहरे, सुसिला कुर्रे, हरगौरी, सौदामनी गुप्ता एवं अन्य सभी कृषि मित्र दिदिया द्वारा जैविक खाद, जैविक दावा बनाया जाता है जिससे अधिक खेती उत्पादन होती है और उस दवा को प्राकृतिक खेती के लिए किया जाता है। एवं ज्वाला समूह के द्वारा हैंडमेड ज्वेलरी, वाशिंग पाऊडर, फिनायल, डिसवाश बनाया जा रहा है जिसमे विशेष रूप से सरस मेला स्व-सहायता समूह की दीदियों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर