चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद : शहर के चोर अब मंदिरों को भी निशाना बनाने में नहीं चूक रहे,भगवान को पहले किया प्रणाम, फिर पूजा सामग्री पर किया हाथ साफ

 कवर्धा। शहर के चोर अब मंदिरों को भी निशाना बनाने में नहीं चूक रहे हैं. करपात्री पार्क तालाब किनारे शिव मंदिर में पूजा सामग्री की चोरी करते नाबालिग चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

 कवर्धा। मंदिर में रखे जल चढ़ाने तांबे का लोटा, पूजा के लिए रखी गई आरती सामग्री को चुराने से पहले चोर ने भगवान को प्रमाण किया, फिर सामान लेकर नौ-दो ग्यारह हो गया. यह पूरी घटना मंदिर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.बताया जा रहा है कि आरोपी 15 दिन पहले दिन-दहाड़े एक बुजुर्ग महिला से चैन लूटने के आरोप में जेल जा चुका है. मंदिर समिति के सदस्यों ने सिटी कोतवाली में शिकायत की है. 

Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर