चाकू की नोक पर लूट : 15 लाख के जेवरात सहित कैश ले उड़े चोर, रात के अंधेरे में ऐसे दिया वारदात को अंजाम

सूरजपुर. चाकू की नोक पर लाखों की लूट का मामला सामने आया है. जहां 2 शातिर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 15 लाख के जेवरात सहित कैश लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी को खंगालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

image 1 35

Surajpur news: बता दें कि लंका पारा निवासी नरेश अग्रवाल रात में अपने घर में सो रहे थे, तभी करीब डेढ बजे लड़ाई की आवाज़ सुने तो घर से बाहर निकले. जहां उन्होंने देखा कि महिला औैर पुरूष लड़ रहे थे. जिसके बाद उनको समझाया और जाने को कहा, जिसके बाद दोनों वहां घर के पीछे की तरफ गए और अचानक बाउंड्री से अंदर घुस गए.जिसके बाद दोनों नरेश अग्रवाल गले में चाकू लगाकर घर में रखे करीब 15 लाख के जेवरात सहित कैश लेकर फ़रार हो गए. नरेश अग्रवाल की सूचना पर जिले के एसपी सहित पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा. एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले के जांच में कई टीम का गठन किया है. वहीं डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया है. फिलहाल एडिशनल एसपी के अगुवाई में मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. वहीं अगल-बगल के घरों में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर