राजधानी में बाढ़ के पानी में डूबने से दो बच्चों समेत तीन की मौत
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में बारिश के पानी से भरे सिरसपुर अंडरपास के पास दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने सूचना पर तलाशी अभियान चलाया और दो लड़कों के शव बरामद किए।
दिल्ली में बीते दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। बरसात राहत के साथ आफत लेकर आई है। राजधानी में भारी वर्षा के कारण अलग-अलग जगहों पर दो हादसे हुए। पहला हादसा बादली थाने के अंतर्गत सिरसपुर में हुआ। यहां अंडरपास में दो बच्चे बरसात के पानी में खेलने गए थे। पुलिस के अनुसार, पानी से भरे गड़े से बच्चों के शव बरामद किए गए। मृतकों की उम्र 8 से 10 साल थी।
वहीं, दूसरा हादसा ओखला अंडरपास में हुए जलभराव में डूबने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, सिरसपुर की घटना दोपहर 2.30 बजे की है। यह घटना शुरुआती जांच में डूबने की लग रही है। पुलिस ने कहा कि अंडरपास में 2.5 से 3 फीट तक पानी भरा हुआ था। फायर ब्रिगेड ने तलाशी अभियान चलाया और दो शव बरामद किए।