अयोध्या धाम रवाना : आज जिले से 1100 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना

भानुप्रतापपुर. आज जिले से 1100 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए. इनमें अंतागढ़, कांकेर, नारायणपुर और भानुप्रतापुर विधानसभा क्षेत्र से करीब 660 श्रद्धालु शामिल हैं. ट्रेन सुबह 7 बजे भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हुई जो बुधवार सुबह 10:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी. जहां श्रद्धालु भगवान श्रीराम के दर्शन कर 8 मार्च को वापस भानुप्रतापपुर पहुंचेंगे.

image 2024 03 05T093738.780

BHANUPRATAPPUR NEWS : ट्रेन को रवाना करने के लिए कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी, अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी, कांकेर विधायक आशाराम नेताम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. कांकेर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग भी इस दौरान मौजूद थे. कांकेर विधायक आशा राम नेताम ने बताया कि गांव-गांव से लोग अयोध्या जाने के लिए निकल रहे हैं. लोगो में जबरदस्त उत्साह है. तो वहीं भानुप्रतापपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने बताया कि यह मोदी की गारंटी के तहत लोगों को भगवान के दर्शन करवाए जा रहे हैं. मोदी ने कहा था कि जब छत्तीसगढ़ में हमारी भाजपा की सरकार बनेगी तो हम यहां के लोगों को अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करवाएंगे.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर