रेल यात्रियों को झटका, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के बदले रूट, देखें सूची

Train Cancelled List रेल यात्रियों को झटका, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के बदले रूट, देखें सूची

रायपुर. रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों के रद्द होने, देरी से छुटने और ट्रेनों के मार्ग बदलने की जानकारी दी है. जिससे एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. इसके पीछे की वजह रेलवे अधिकारियों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के आदित्यपुर स्टेशन में तीसरी लाइन निर्माण कार्य हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किए जाने को बताया है.

रद्द  होने वाली गाडियां

दिनाँक 28 सितंबर 2024 को टाटानगर व बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113/18114   टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

गंतव्य से पहले समाप्त/प्रारम्भ होने वाली गाडियाँ –

दिनाँक 28 सितंबर 2024 तक गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी व बिलासपुर-टाटानगर के मध्य रद्द रहेगी. इसी प्रकार 28 सितंबर 2024 तक गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी व टाटानगर-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.

 परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ –

  • दिनाँक 18 सितंबर 2024 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया चक्रधरपुर–चांडिल-आद्रा-मेदनीपुर-खड़गपुर के रास्ते संतरागाछी पहुंचेगी.
  • दिनाँक 27 सितंबर 2024 को आरा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 आरा- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया चांडिल -कान्ड्रा- सीनी के रास्ते दुर्ग पहुंचेगी .
  • दिनाँक 28 सितंबर 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया सीनी-कान्ड्रा-चांडिल के रास्ते आरा पहुंचेगी.
  • दिनाँक 28 सितंबर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया खड़गपुर-मेदनीपुर-चांडिल-कान्ड्रा-चक्रधरपुर के रास्ते पुणे पहुंचेगी.

 देरी से रवाना होने वाली गाडियां

1. सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस दिनाँक 15 सितंबर 2024 को अपने निर्धारित समय से 1 घंटे व 22 सितंबर को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से रवाना होगी.

2. साई नगर शिर्डी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22893 साई नगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस दिनाँक 21 सितंबर 2024 को अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी.

3. रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस दिनाँक 25 सितंबर 2024 को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी.

4. जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस दिनाँक 26 सितंबर 2024 को अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से रवाना होगी.

5. संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस दिनाँक 28 सितंबर 2024 को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से रवाना होगी.

6. हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस दिनाँक 28 सितंबर 2024 को अपने निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से रवाना होगी.

7. शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस दिनाँक 28 सितंबर 2024 को अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से रवाना होगी.

8. योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस   दिनाँक 27 सितंबर 2024 को अपने निर्धारित समय से 6 घंटे देरी से रवाना होगी.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर