Train cancelled : यात्रियों, कृपया ध्यान दें..। मीचोंग तूफान के दौरान लगभग आधा दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं; लिस्ट यहां देखें।

Train cancelled : यात्रियों, कृपया ध्यान दें..। मीचोंग तूफान के दौरान लगभग आधा दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं; लिस्ट यहां देखें।

Train cancelled : यात्रियों, कृपया ध्यान दें..। मीचोंग तूफान के दौरान लगभग आधा दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं; लिस्ट यहां देखें।

Train cancelled : रायपुर। देश में इन दिनों मौसम का हाल बिगड़ा हुआ है। ठंड के बीच बारिश ने दस्तक दे दी है। कई इलाको में भारी बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी मीचोंग तूफान का असर देखने को मिल रहा है। वहीं, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आधा दर्जन Train को रद्द कर दिया गया है। हालांकि इस बार Train को रद्द करने की वजह मीचोंग तूफान है।

दरअसल, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में चक्रवर्ती तूफान की चेतावनी जारी की गई है, जिसे देखते हुए चेतावनी के चलते रेलवे ने आधा दर्जन Train कैंसल की है। अगर ऐसे में आप भी Train से कहीं जाने की सोच रहे हैं तो एक बार ये लिस्ट जरूर देख लें..

Train cancelled : 4 दिसंबर को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल (मद्रास) -Bilaspur एक्सप्रेस का नहीं होगा परिचालन
Bilaspur- एर्नाकुलम एक्सप्रेस भी 4 दिसंबर तक रद्द
Bilaspur से चलने वाली Bilaspur-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस 5 दिसंबर तक नहीं चलेगी
6 दिसंबर से एर्नाकुलम से चलने वाली एर्नाकुलम-Bilaspur एक्सप्रेस नहीं आएगी
कोरबा-कोचुवेळी 6 दिसंबर तक रद्द

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर