CG Transfer News : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला,कई जिलों के अपर और डिप्टी कलेक्टर बदले गए
रायपुरः Transfer Orders of Deputy and Additional Collectors छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ राज्य प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। कुल 19 अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
Transfer Orders of Deputy and Additional Collectors जारी आदेश के मुताबिक जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें कई जिलों के अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टरों के नाम शामिल है। सांरगढ़-बिलाईगढ़ जिले के अपर कलेक्टर शैलाभ साहू को अब मंत्रालय में तैनात किया गया है वहीं जांजजीर-चांपा के अपर कलेक्टर लवीना पांडेय को भी मंत्रालय बुलाया गया है। वहीं सुनील कुमार शर्मा को अब कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है।

