मैरिड लाइफ में एंट्री : टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इस्कॉन मंदिर में बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी के सात फेरे लिए

काफी लंबे इंतजार के बाद टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) अब आखिरकार अपनी मैरिड लाइफ में एंट्री कर चुकी हैं. उन्होंने 25 अप्रैल 2024 को मुंबई के एक इस्कॉन मंदिर में बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी के सात फेरे लिए. ऐसे में कपल की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आरती का पिंक कलर साड़ी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

WhatsApp Image 2024 04 27 at 2.59.51 PM

आरती सिंह ने अपने फेरों के लिए पहनी थी सॉफ्ट पिंक कलर की साड़ी

आरती सिंह (Aarti Singh) ने फेरों के लिए बेबी पिंक टोन वाली साड़ी पहनकर अपने पहाड़ी कल्चर को सम्मान दिया. उनकी साड़ी में मिनिमलिस्टिक गोल्डन एम्ब्रॉयडरी थी, जो उनके लुक को निखार रही थी. उन्होंने अपने लुक को चोकर नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, पहाड़ी स्टाइल की हेड ज्वेलरी और स्टोन-वर्क ब्रोच वाले हेडगियर के साथ स्टाइल किया था. एक वीडियो में हम आरती को मंगलसूत्र की रस्म के दौरान भावुक होते हुए देख सकते हैं.

आरती सिंह का ब्राइडल लुक

दुल्हन आरती सिंह (Aarti Singh) ने अपनी शादी के लिए रेड कलर एक सुंदर लहंगा पहना था, जिसके चारों ओर हैवी कढ़ाई की गई थी. आरती ने अपने लहंगे को डबल दुपट्टे के साथ स्टाइल किया था. उन्होंने अपने लुक को माथापट्टी, एक नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और लाल चूड़ा से पूरा किया था. तस्वीर में हम उन्हें अपने दूल्हे का हाथ पकड़े हुए देख सकते हैं और वे साथ में बेहद खुश लग रहे थे.

जानें आरती सिंह के पति दीपक चौहान के बारे में

दीपक 38 वर्षीय बिजनेसमैन और एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक हैं. वह रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. जहां आरती सिंह (Aarti Singh) मनोरंजन जगत का एक जाना-माना चेहरा हैं और उन्हें लोग पसंद करते हैं, वहीं दीपक अपनी निजी जिंदगी को छुपाकर रखना पसंद करते हैं.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर