पुलिस कस्टडी से हथकड़ी समेत दो चोर फरार, SP ने लापरवाही बरतने वाले ASI, आरक्षक को किया निलंबित

पुलिस कस्टडी से हथकड़ी समेत दो चोर फरार, SP ने लापरवाही बरतने वाले ASI, आरक्षक को किया निलंबित

जशपुर/ कांसाबेल पुलिस की कस्टडी से दो चोर हथकड़ी समेत फरार हो गया. इस मामले में एसपी शशिमोहन सिंह ने लापरवाही बरतने वाले एएसआई राजेश यादव एवं आरक्षक अशोक एक्का को निलंबित कर दिया है. वहीं एक प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक को लाइन अटैच किया गया है.

जिले के कांसाबेल पुलिस ने चाेरी करने के आराेप में 3 लाेगाें काे कल शाम गिरफ्तार किया था. चाेरी का सामान बरामद करने के लिए तीनाें चाेराें काे पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सरईटाेला लेकर जा रही थी, तभी कराैंदा जंगल के पास दाे चाेर माैका देखकर फरार हाे गया. वहीं फरार एक चाेर के हाथ में हथकड़ी लगा हुआ था.

जशपुर पुलिस की टीम रातभर चाेराें की खाेजबीन में जुटी रही, लेकिन चाेर पुलिस के हाथ नहीं लगे. इसके बाद आज जशपुर पुलिस अधिक्षक शशिमाेहन सिंह ने लापरवाही बरतने वाले एएसआई राजेश यादव एवं आरक्षक अशाेक एक्का काे निलंबित कर दिया है. वहीं प्रधान आरक्षक और एक नगर सैनिक काे लाइन अटैच किया गया है.

Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर