Chhattisgarh vidhaana sabha 2023 जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे दिन आज 8 अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र और 5 अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन

chhattisgarh vidhaana sabha 2023

chhattisgarh vidhaana sabha 2023 / जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे दिन आज 8 अभ्यर्थियों ने लिए नाम निर्देशन पत्र और 5 अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन

chhattisgarh vidhaana sabha 2023

 

जांजगीर/सक्ती। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के संदर्भ में जिले के सक्ती, चन्द्रपुर और जैजैपुर तीनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज 23 अक्टूबर को नामांकन की कार्यवाही के दूसरे दिन 08 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदे और 5 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया। इस प्रकार अब तक कुल 23 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया एवं 05 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं।

Read More: Chhattisgarh vidhaana sabha 2023: पुरुषोत्तम कंवर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 से इंडियन नेशनल कांग्रेस।

chhattisgarh vidhaana sabha 2023 उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालेश्वर राम व निर्वाचन शाखा प्रभारी लक्ष्मीकांत कोरी द्वारा बताया गया कि आज दूसरे दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 35 – सक्ती के लिए 3, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 – चन्द्रपुर के लिए 0 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 – जैजैपुर के लिए 5 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए। इसी प्रकार आज vidhaana sabha क्षेत्र क्रमांक 35 – सक्ती के लिए 1, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 36 – चन्द्रपुर के लिए 2 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 – जैजैपुर के लिए 2 अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए। उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र के लिए निच्छेप राशि सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 10 हजार रूपये और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित/ जनजाति वर्ग के लिए 5 हजार रूपये निर्धारित हैै।

अमरीश सिंह राठौर पत्रकार (छत्तीसगढ़)

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर