अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी…
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-पश्चिम राजस्थान से झारखंड तक एक द्रोणिक बनी हुई है। साथ ही पश्चिम बिहार के ऊपर एक चक्रीय चक्रवात बना हुआ है, जिसके कारण प्रदेश में नमीयुक्त हवा आ रही है। इसके असर से उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। हालांकि, प्रदेश के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा।
यह भी पढ़ें पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले युवक को किया गिरफ्तार…