33 केवी सप्लाई लाईन बन्द : शहर के इन क्षेत्रों में आज शाम पानी सप्लाई रहेगी प्रभावित

रायपुर। राजधानी में बिजली विभाग की ओर से बुधवार सुबह 33 केवी सप्लाई लाईन बन्द कर मेन्टेन्स किया गया. इस वजह से शहर की 23 टंकीयों में भरपूर मात्रा में पेयजल नहीं भर पाया है. इन टंकीयों से जुड़े क्षेत्रों में आज शाम पानी सप्लाई आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी.

रायपुर। रायपुर नगर निगम के फिल्टर प्लांट विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेंद्र ने बताया कि आज सुबह मेन्टेन्स के चलते बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई साढ़े तीन घण्टे तक बन्द रखा था. इस वजह से शहर के चंगोराभाठा, डीडी नगर, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, रामनगर, गोगांव, जरवाय, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमसिवनी, राजेंद्रनगर, श्यामनगर, खमतराई, डंगनिया, गंज और गुढ़ियारी की पानी टंकीयों में भरपूर क्षमता के साथ जलभराव नहीं हो पाया. इसके कारण इन क्षेत्रों में आज शाम पेयजल आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. वहीं गुरुवार सुबह पेयजल सप्लाई सुचारू हो जाएगा.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर