Bigg Boss का नया सीजन सीजन 18 बहुत ही जल्दी शुरू होने वाला है. काफी समय से फैन्स को इस शो का इंतजार था. अब इस शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी खबरें आने लगी हैं. अभी तक जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उनसे तो ये पता चला है कि Bigg Boss 18 का नया सीजन सितंबर के आखिरी हफ्ते में या फिर अक्टूबर में शुरू हो सकता है ये शो को आप टीवी पर देखना चाहते हैं तो कलर्स चैनल पर देख सकते हैं और अगर चलते फिरते कभी भी बिग बॉस के हर एपिसोड की हलचल को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो आप इसे जियो ऐप पर देख सकते हैं. कलर्स पर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे और शनिवार-रविवार तो वीकएंड का वार 9 बजे है ही. जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीम के अलावा आप एपिसोड्स कभीभी देख सकते हैं.
ये कंटेस्टेंट आरहे हैं Bigg Boss 18
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम, समीरा रेड्डी, कशिश कपूर, जायन सैफी, पूजा शर्मा, रेखा, डॉली चायवाला, दिग्विजय सिंह राठी, फैसल शेख, फुकरा इंसान, शीजान खान, दलजीत कौर, दीपिका आर्या, नुसरत जहां, एलिस कौशिक, हरीश बेनिवाल, सुरभि ज्योति, करण पटेल, सोमी अली इस बार Bigg Boss 18 के नए सीजन में आ सकते