निलंबित : आखिर क्यों किया एसपी ने टीआई और एएसआई को निलंबित

कोरबा. कटघोरा थाना के टीआई और एएसआई पर एसपी ने निलंबन की कार्यवाही की है. बता दें कि कुछ दिन पहले आरक्षक नंदलाल सारथी को 50 हजार की मांग किए जाने के मामले में एसपी ने निलंबित किया था. वहीं कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक तेज यादव व एएसआई कुंवर साय पैकरा को भी निलंबित कर दिया गया है.

BeFunky design 3 1 1
WhatsApp Image 2024 01 30 at 18.38.19 a6c91df3

थाना प्रभारी और एएसआई के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उनके द्वारा बिना एफआईआर दर्ज किए और बिना रोज नामचा के 24 घंटे से अधिक समय तक एक व्यक्ति को थाना में बिठाकर गया था. एसपी से शिकायत के बाद जांच की गई. जांच सही पाए जाने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया. एसपी की इस कार्यवाही से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर