थाना प्रभारी निलंबित : लापरवाही बरतना तोरवा थाना प्रभारी को पड़ गया भारी,थाना प्रभारी अंजना करकेट्टा निलंबित

बिलासपुर। कार्य में लापरवाही बरतना तोरवा थाना प्रभारी को भारी पड़ गया. एक मामले में शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने पर थाना प्रभारी अंजना करकेट्टा को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

image 82

जानकारी क अनुसार, दो दिन पहले नकाबपोश बदमाशों ने तोरवा बस्ती में घुसकर मोहल्ले में जमकर उत्पात मचाया था. इस मामले में शिकायत के बाद भी कोई ठोस जांच नहीं हुई और कार्रवाई नहीं की गई. नकाबपोश गुंडों पर कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ने एक्शन लेते हुए टीआई अंजना करकेट्टा पर निलंबन की कार्रवाई की है.

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर