Bhopal Crime News: निजी स्कूल में आठ वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला, पीड़‍िता ने बताई पूरी घटना…

Bhopal Crime News Rape

Bhopal Crime News: निजी स्कूल में आठ वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला, पीड़‍िता ने बताई पूरी घटना…

Bhopal Crime News: सच्चाई तक पहुंचन के लिए सीडब्ल्यूसी अभी एक बार और बच्ची की काउंसिलिंग करने की बात कह रही है l वहीं, इस मामले में सस्पेंड सब इंस्पेक्टर प्रकाश राजपूत और एएसआई रामप्रकाश सिंह पर आला अधिकारी बर्खास्त करने की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है l

मेडिकल रिपोर्ट में नहीं हुई दुष्कर्म की पुष्टि 

स्कूल संचालक और वार्डन के बयान दर्ज

Bhopal Crime News: मिसरोद के एक निजी स्कूल में आठ वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस की 12 दिन बाद भी जांच जारी है l एफआइआर दर्ज होने के बाद किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है l मामले में बाल कल्याण समिति की टीम दो दिन पहले पीड़िता के घर पहुंची l यहां एक सदस्य ने अकेले में बच्ची से बात की उसकी काउंसिलिंग की l बच्ची ने वही घटनाक्रम एक बार फिर से समिति को बताया है जो बच्ची ने पुलिस और कोर्ट में दर्ज करवाया था l

Bhopal Crime News: सच्चाई तक पहुंचन के लिए सीडब्ल्यूसी अभी एक बार और बच्ची की काउंसिलिंग करने की बात कह रही है l वहीं, इस मामले में सस्पेंड सब इंस्पेक्टर प्रकाश राजपूत और एएसआई रामप्रकाश सिंह पर आला अधिकारी बर्खास्त करने की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है l इस मामले मेें आला अधिकारियों ने दोनों की सर्विस बुक का रिकार्ड और पुराने मामलों की जानकारी मांगी है l

मेडिकल रिपोर्ट में नहीं हुई दुष्कर्म की पुष्टि 

पुलिस इस मामले में तीन बार बच्ची का मेडिक्ल बोर्ड से चिकित्सा परीक्षण करा चुकी है,लेकिन उसमें रेप या अश्लील हरकत की पुष्ठि नहीं हो पाई है l बाद में पुलिस ने इस मामले में जेपी अस्पताल के मेडिक्ल बोर्ड से तीसरी बार चिकित्सा परीक्षण कराया l उसमें शहर की चार स्त्री विशेषज्ञ को शामिल किया गया था l उसके बाद पुलिस के जांच अब बच्ची के बयान पर कायम है l

स्कूल संचालक और वार्डन के बयान दर्ज

इस मामले में स्कूल संचालक और वार्डन के पुलिस इस मामले में बयान दर्ज कर चुकी है। जांच में घटना के दिन संचालक पर स्कूल में नहीं थे l पुलिस घटना के सीसीटीवी भी निकाल चुकी है l उसमें कोई बच्ची वाले कमरे में जाता नजर नहीं आ रहा है l पुलिस ने सीसीटीवी करीब दो से तीन बार चेक कर लिए गए हैं l

यह भी पढ़ें CG Naxal News: ग्रामीणों का कहना है कि छत्तीसगढ़ बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए लोग किसान थे न कि नक्सली. पूरा मामला जानिए।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर