Congress Observers : कांग्रेस ने चार राज्यों में मतगणना के लिए नियुक्त किये ऑब्जर्वर सीजी-एमपी में इन नेताओं को कमान दी…
Congress Observers : बात करें Congress की तो मतगणना के मद्देनजर चार राज्यों के लिए ऑब्ज़र्वर की नियुक्ति कर दी गई है। पार्टी के कई बड़े नेताओं को ऑब्ज़र्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें उनके प्रभार वाले राज्यों में तैनात किया गया है।
Congress Observers : रायपुर: कल यानी शनिवार 3 दिसंबर को पांच राज्यों में मतगणना होगी। इसके साथ ही विधानसभा चुनावों के नतीजों के साथ ही इन सभी पांच राज्यों में अगली सरकार की तस्वीर भी साफ़ हो जाएगी।
Hon'ble Congress President has appointed AICC Observers to coordinate the meetings of the Congress Legislature Party, in the following states, with immediate effect. pic.twitter.com/4hd5nCksJ7
— INC Sandesh (@INCSandesh) December 2, 2023
Congress Observers : बात करें Congress की तो मतगणना के मद्देनजर चार राज्यों के लिए ऑब्ज़र्वर की नियुक्ति कर दी गई है। पार्टी के कई बड़े नेताओं को ऑब्ज़र्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें उनके प्रभार वाले राज्यों में तैनात किया गया है। बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहाँ की कमान अजय माकन, रमेश चेन्निथला और प्रीतम सिंह को सौंपी गई है। इसी तरह मध्यप्रदेश के लिए अधीर रंजन चौधरी, पृथ्वीराज चव्हाण, राजीव शुक्ला और चंद्रकांत हंडोरे को ऑब्जर्वर बनाया गया है। राजस्थान में मतगणना के लिए Congress भूपेन्द्र सिंह हुडडा, मधुसूदन मिस्त्री, मुकुल वासनिक और शकील अहमद खान जबकि तेलंगाना में डी के शिवकुमार, दीपा दास मुंशी, अजॉय कुमार, के मुरलीधरन और के जे जॉर्ज को जिम्मेदारी दे गई है।