पीएम श्री विद्यालय जिला स्तरीय समर कैंप का हुआ भव्य समापन…

पीएम श्री विद्यालय जिला स्तरीय समर कैंप का हुआ भव्य समापन...

पीएम श्री विद्यालय जिला स्तरीय समर कैंप का हुआ भव्य समापन…

दांतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं एसडीएम जयंत नाहटा ने बच्चों को दिए मार्गदर्शन।

गीदम/दांतेवाड़ा :बच्चों में निहित कौशल एवं प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य में जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन में पीएम श्री विद्यालयों का सात दिवसीय जिला स्तरीय समर कैम्प 13 से 19 मई 2024 तक गीदम विकासखंड अंतर्गत एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित किया गया। समर कैंप का समापन समारोह समारोह में दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसडीएम जयंत नाहटा उपस्थित हुए और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बच्चों के अंदर छुपी हुई हुनर एवं कला को शिक्षा के साथ साथ अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने में उपयोग करने का मार्गदर्शन दिया।

WhatsApp Image 2024 05 20 at 5.51.36 PM

इस समापन समारोह में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अहिल्या ठाकुर, जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख रफीक, एपीसी राजेंद्र पांडे, बुधराम कोवासी, कमल कर्मकार, गीदम सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, खंड श्रोत समन्वयक जितेंद्र चौहान, आस्था विद्या मंदिर प्राचार्य गोपाल पांडे एवं उप प्राचार्य प्रमोद गुप्ता मौजूद थे। सात दिवस में घुड़सवाऱी, पेंटिंग, रंगोली, मूर्तिकला, संगीत, वादन, लोक नृत्य, पाककला, सिलाई, खाद्य व्यंजन विधि, योगा, कराटे एवं अन्य कई विधाओं को मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा पारंगत किया गया। जिले के 5 पीएम श्री विद्यालयों के 150 बच्चों ने आस्था विद्या मंदिर के आवासीय परिसर में रह कर समर कैम्प का लाभ लिया। समर कैम्प के समापन समारोह में बच्चों के द्वारा सात दिनों में सीखे हुए हुनर को कलेक्टर एवं एसडीएम के सामने प्रस्तुत किया गया, जिसमें गीत, नाटक, नृत्य, वादन एवं चित्रकला मुख्य रहे।

बच्चों ने अपने अनुभव कलेक्टर महोदय को साझा करते हुए बताया कि यह समर कैम्प उसके लिए बहुत शानदार व अद्भुत रहा, मुख्य रूप से उनके दिनचर्या में काफी परिवर्तन आया, योगा अभ्यास, आत्मरक्षा प्रशिक्षण जैसी गतिविधि उसके सेहद और शरीर के लिए बहुत लाभदायक होगा। अनेक गतिविधियां एवं विशेष कर घुड़सवारी उनके लिए बहुत नया लगा तथा उपयोगी सिद्घ रहा। प्रत्येक दिवस प्रारंभ से ही संध्या को होने वाली कैम्प फायर का इंतजार सभी बच्चों को रहता था, तरह तरह के सांकृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम की प्रस्तुति सभी बच्चों को आनंदित किया। समापन समारोह के दौरान सभी बच्चे झूम गा के मस्ती भरे पल बिताए। जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी ने बताया कि पीएम श्री स्कूल समर कैम्प पूर्णतः सफल रहा, संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ एवं अन्य स्थान के आये मास्टर ट्रेनर्स ने बच्चों को विभिन्न गतिविधियां सिखाई। सफल आयोजन के लिए सभी मास्टर ट्रेनर्स, शिक्षक शिक्षिका, सर्व संकुल समन्वयक और अपने सहयिगियों को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें आफिस से लैपटॉप, मोटर सायकल चोरी कर फरार हुए आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर में धर दबोचा…

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर