भारतमाला परियोजना में लगे उपकरणों की चोरी करने वाले दो सगे भाई धरमजयगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी की बैटरियां, बेल्ट और नकदी बरामद…

रायगढ़। भारतमाला रोड परियोजना के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लगी कंपनी के वाहनों से बैटरियां और अन्य उपकरण चुराने वाले दो सगे भाइयों को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के सामान और बिक्री की नकदी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी वही हैं जो उक्त निर्माण कंपनी में पूर्व से कार्यरत थे और परियोजना स्थल की पूरी जानकारी होने का लाभ उठाकर वारदात को अंजाम दे रहे थे।
             

प्रकरण में कंपनी कर्मचारी प्रदीप सिंह, निवासी सरसतपुर (जिला प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश) वर्तमान प्रेमनगर कॉलोनी, धरमजयगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैसर्स दिलीप बिल्डकॉन भोपाल द्वारा सीमावर्ती उरगा (कोरबा) से पत्थलगांव (जशपुर) तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण किया जा रहा है, जिसके तहत ग्राम सिसरिंगा में निर्माण स्थल पर खड़ी मशीनों – एक्सावेटर व डोजर – से 30 जुलाई की रात आठ नग बैटरी, चार जीवो ग्रीन बेल्ट व दो सेंट्ररिंग प्लेट चोरी कर ली गई थी। चोरी गए सामान की कुल कीमत 62,000 रुपये बताई गई। शिकायत पर थाना धरमजयगढ़ में आरोपी कुलदीप दाहिया व अन्य के खिलाफ अपराध क्रमांक 206/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
           

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में तत्काल संदेहियों की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान आरोपी कुलदीप दाहिया को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई जिसमें उसने कबूल किया कि उसने अपने छोटे भाई प्रिंस दाहिया के साथ मिलकर कुल आठ बैटरियों में से छह बड़ी व दो छोटी बैटरियां, चार बेल्ट और दो लोहे की प्लेट चुराई थीं। आरोपी ने यह भी बताया कि छह बड़ी बैटरियां उसने 10,000 रुपये में मेन रोड पर गुजरने वाले ट्रक चालकों को बेच दीं। इस रकम में से 1,000 रुपये अपने भाई प्रिंस को दिए और शेष 9,000 रुपये खुद खर्च कर दिए जिनमें से 7,000 रुपये खाने-पीने में उड़ाए गए। एक से अधिक आरोपी होने धारा 3(5) BNS जोड़ा गया ।
           
पुलिस ने आरोपी कुलदीप दाहिया से दो बैटरियां, चार बेल्ट, दो लोहे की प्लेट और 2,000 रुपये नकद तथा आरोपी प्रिंस दाहिया से 1,000 रुपये बरामद किए हैं। दोनों आरोपी—
1. कुलदीप दाहिया पिता श्यामलाल दाहिया (27 वर्ष), निवासी ग्राम बेला, थाना सेमरिया, जिला रीवा (म.प्र.), हाल मुकाम: ग्राम सिसरिंगा कैम्प, थाना धरमजयगढ़
2. प्रिंस दाहिया पिता भगवान दीन दाहिया (22 वर्ष), निवासी ग्राम बेला, थाना सेमरिया, जिला रीवा (म.प्र.), हाल मुकाम: ग्राम सिसरिंगा को आज दोपहर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
         
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक डेविड टोप्पो, गंगाराम भगत, आरक्षक विनय तिवारी, कमलेश्वर राठिया और जयप्रकाश एक्का की सराहनीय भूमिका रही।

Picture of Shahajada Khan

Shahajada Khan

Chief Editor & Owner

All Posts
Facebook
X
LinkedIn
WhatsApp

यह भी पढ़ें।

Following

मेरा शहर